हरियाणा के यमुनानगर में हरबंसपुरा कालोनी में 35 वर्षीय युवक उमेश कुमार शर्मा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव छत पर बने कमरे में लटका मिला। परिवार के लोग नीचे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर छानबीन कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
हरबंसपुरा निवासी तिलकराज शर्मा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं। उनके दो बेटे और चार बेटियां थी। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि दोनों बेटे अविवाहित थे। बड़ा बेटा उमेश कुमार शर्मा प्राइवेट जॉब करता था। बुधवार को वह मकान में छत पर बने कमरे में था। उसके पिता तिलकराज ने उसे पूछा कि यहां क्यों बैठे हो तो उसने कहा कि ऐसे ही कुछ देर के लिए बैठा हूं। इसके बाद पिता नीचे चले गए।
जब काफी देर तक वह ऊपर से नीचे नहीं आया तो पिता देखने पहुंचे। जहां वह फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। गांधीनगर थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। परिवार के लोगों ने भी कोई शिकायत नहीं दी है। फिलहाल शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है।