नई दिल्ली : October. 18. 2020।। देश में पिछले 24 घंटों में 61,871 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 72,614 मरीज ठीक भी हो गए। हालांकि 1033 मरीजों की जान भी चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख 94 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 14 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 65 लाख 97 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 83 हजार पर आ गई है।