यमुनानगर : October. 18. 2020।। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से पहली बार जिले में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। इसके तहत संबंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गश्त की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले यह दिवस राज्य स्तर पर मनाया जाता था। इस बार जिला स्तर भी इसका आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यही है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह खुद को सुरक्षित समझे। पुलिस पार्टियों गश्त करेंगी, तो लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
जिले में 78 पैट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई थी। जिसमें 312 पुलिस के जवान व 180 होमगार्ड शामिल किए गए थे। इसके तहत थाना सदर यमुनानगर में 16, जगाधरी में आठ, फर्कपुर में पांच, सदर जगाधरी जगाधरी में छह, बिलासपुर में तीन, गांधीनगर में चार, प्रतानगर में तीन, रादौर में तीन, थाना छप्पर में तीन, सेक्टर 17 में पांच व छछरौली में तीन पुलिस पार्टियां लगाई गई थी। इन टीमों ने क्षेत्र में गश्त की। जिससे लोगों की लगे कि पुलिस पूरी तरह से उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तैनात है।