बसपा नेता को गाड़ी में साथ बैठे साथी ने मरवाया:गूगल पंडित ने समझौते के बहाने नारायणगढ़ बुलाया, गैंगस्टर के भाई समेत गिरफ्तार

हरियाणा में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को 2 और आरोपी गिरफ्तार किए। ये गिरफ्तारी गोलीकांड में घायल चुन्नू के चंडीगढ़ PGI में पुलिस को दिए बयान के बाद हुई है। इसमें वारदात के समय इनोवा कार में हरबिलास के साथ बैठा विजय दत्त उर्फ गूगल पंडित और गैंगस्टर वेंकट गर्ग का भाई तुषार है। वेंकट गर्ग पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है।

पुलिस को दिए बयानों में चुन्नू ने बताया कि गूगल पंडित ही 24 जनवरी को लगातार उनसे फोन पर संपर्क कर रहा था। उसने ही रात को फोन कर दोनों को बुलाया था। हरबिलास और गैंगस्टर वेंकट गर्ग के फोन पर गूगल पंडित ने कई बार फोन किए थे। हालांकि मुख्य आरोपी वेंकट गर्ग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

24 जनवरी को अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास पर बदमाशों ने गोलियां बरसाई थी।
24 जनवरी को अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास पर बदमाशों ने गोलियां बरसाई थी।

पहले से ही पुलिस को गूगल पंडित पर शक था गूगल पंडित पर पुलिस को पहले दिन से ही शक था। क्योंकि जिस दिन यह गोलीकांड हुआ, उस दिन बदमाशों ने चारों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इसमें 5 गोलियां हरबिलास को 1 गोली चुन्नू के पेट में लगी, लेकिन गूगल पंडित को कोई भी गोली नहीं लगी। उसे मामूली चोट आई थी। अब चुन्नू के बयानों के बाद पुलिस ने गूगल पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।

समझौता करवा रहा था गूगल पंडित पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गूगल पंडित का सही नाम विजय दत्त है, जो सरगोधा कॉलोनी का रहने वाला है। वह पेशे से ज्योतिष का काम करता है। गूगल पंडित वेंकट गर्ग व हरबिलास दोनों का नजदीकी था और आपसी समझौते भी करवाता था। हरबिलास के 95 मरले जमीनी विवाद का समझौता भी गूगल पंडित करवा रहा था।

24 जनवरी को हरबिलास व चुन्नू को समझौते को लेकर बुलाने के लिए फोन उसी ने किया था। गूगल पंडित की पहली शादी से दो बेटे हैं। पत्नी के देहांत के बाद उसने दूसरी शादी की थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने जाम लगाया था। इस दौरान एसपी उन्हें समझाते दिखे थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने जाम लगाया था। इस दौरान एसपी उन्हें समझाते दिखे थे।

गैंगस्टर वेंकट की तलाश जारी नारायणगढ़ डीएसपी सूरज चावला ने बताया कि वेंकट गर्ग की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही वेंकट भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

अब पढ़िए बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास के हत्याकांड की कहानी… 24 जनवरी को बदमाशों ने नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा पर हमला किया था। उस वक्त वह अपने किसी काम से यहां आए थे। जब हमला हुआ तो वह जान बचाने के लिए दुकान की तरफ भागे। हालांकि, हमलावरों ने पीछा कर उन्हें गोलियां मार दी, जिससे वह सीढ़ियों पर गिर गए। इसके बाद उनकी छाती में गोलियां मारी गईं।

पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर वेंकट गर्ग, अजय, अरुण, साहिल, मनीष मित्तल, तुषार, नेहाल और अंजू गर्ग समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली जिम्मेदारी नेता की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली थी। गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा- नारायणगढ़ कॉम्प्लेक्स में जो हत्याकांड हुआ, वह मैंने किया है। हमारे खिलाफ साजिश रचने वालों का यही हाल होगा। जो भी हमारे खिलाफ वालों का साथ देगा या उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई संबंध रखेगा, उसका भी यही हाल होगा।

जो भी किया है, हमने खुद किया है। प्रशासन किसी को नाजायज तंग ना करे। मेरा किसी गैंग से कोई लिंक नहीं है और न ही कोई दुश्मनी। हां, हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। कोई भी कहीं इंटरफेयर ना करे। नुकसान करते समय ये नहीं देखा जाएगा वो कौन है और किस लेवल का है। सब्र करो सबका हिसाब होगा। ये तो शुरुआत है वेट एंड वॉच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *