यमुनानगर में एक आईलेट सेंटर पर युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यमुनानगर के बिलासपुर में गुरुवार को एक के बाद एक 14 गोलियां चली। जानकारी अनुसार, बाइक पर आए दो युवकों ने जगाधरी-व्यासपुर रोड स्थित एक आईलेट सेंटर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गनीमत रही कि हमले के वक्त सेंटर संचालक पंद्रह मिनट पहले ही सेंटर से बाहर निकले थे। हमलावरों ने सेंटर के शीशे व सिलिंग पर गोलियां दागी। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में खाली व दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने सेंटर की सीसीटीवी फूटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो नकाबपोश हमलावर पावर हाउस के सामने स्थित एक आईलेट सेंटर के सामने आकर रूके। सीसीटीवी से मिली फूटेज के अनुसार, एक हमलावर बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा हाथ में गन लेकर सेंटर के अंदर घुस गया। उसने सेंटर में रिस्पेशन पर बैठी लड़की व एक अन्य कर्मचारी को धमकाते हुए शीशे व सिलिंग पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिससे कर्मचारी बुरी तरह से सहम गए। थोड़ी देर बाद हमलावर उसकी बाइक पर सवार होकर साढौरा की ओर फरार होने में कामयाब हो गए।

बाद में कर्मचारियों ने हमले की सूचना पुलिस व सेंटर के मालिक को दी। सूचना पर डीएसपी बिलासपुर हरविंद्र सिंह, एसएचओ कुलदीप सिंह, एएसआई जगदीप मोर, एएसआई अशोक कुमार व एएसआई मनीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीन आफ क्राइम टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। डीएसपी हरविंद्र सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फूटेज को कब्जे में ले लिया गया है। उनका दावा है कि आरोपियों की पहचान हर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी के निर्देशानुसार टीमें बना कर जिले में लगा दी गई हैं।

बता दें कि सेंटर संचालक प्रवीण कुमार को साल 2023 में फोन पर धमकी मिली थी। जिसमें उससे लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। जबकि दूसरा आरोपी विदेश में रहता है। हमले के बाबत सेंटर संचालकों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इस बार हमले से पहले उनके पास न तो कोई फोन आया और न ही किसी तरह की रंगदारी की मांग की गई है।
