हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को दोपहर 1 बजे सागर प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही देर में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। फैक्ट्री से उठता धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के समय फैक्ट्री में करीब 200 कर्मचारी मौजूद थे। सभी कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आगजनी से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर बुडिया पुलिस चौकी इंचार्ज गुरदयाल और थाना जगाधरी सिटी के प्रभारी रविंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
आग का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि आग फैक्ट्री के उस शेड के नीचे भड़की, जहां कोर ड्रायर में लकड़ी की पतली परतों (कोर) को सुखाया जाता है। बताया जा रहा है कि ड्रायर में ज्यादा गर्मी से कोर ओवर ड्राई हो गई, जिससे आग लगी और कुछ ही देर में फैल गई।

आग में मशीनें जलकर राख फैक्ट्री के जिस हिस्से में आग लगी है वहां पर तीन प्रैसिंग मशीनें, एक कोर ड्रायर और एक ऑयल बॉयलर मौजूद थे। कोर ड्रायर का उपयोग लकड़ी की पतली परतों (कोर) को सुखाने के लिए किया जाता है, जो प्लाईवुड निर्माण की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आग में ये मशीनें जलकर राख हो गईं। वहीं फैक्ट्री में तैयार पड़ी प्लाइयां भी जल गईं।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की 2 अहम बातें…
30 गाड़ियों से आग पर काबू पाया: फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी ललित कालड़ा ने बताया कि करीब 30 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया है। वहीं विभाग के 25 कर्मचारी डटे रहे। फैक्ट्री में फायर एक्सटेंशन लगे हुए थे, लेकिन शायद आगजनी के कारण बिजली बाधित होने से उनका प्रेशर कम हो गया था।

फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला: जगाधरी सिटी थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि फैक्ट्री में आगजनी की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला। आगजनी में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का अभी स्टीक कारण का पता नहीं चल पाया है। इस आगजनी से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आकलन नहीं किया गया
https://www.youtube.com/live/2kaGkzh1ztc?si=V5JpTd-at5ZyQM5h