यमुनानगर जिमखाना क्लब के पीछे श्मशानघाट के बाहर नाले में मिली लाश

0
11
शमशान घाट के बाहर नाले में लाश

यमुनानगर के जिमखाना क्लब के पीछे प्रोफेसर कालोनी में शमशान घाट के सामने पानी के गंदे नाले में एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पास में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि आज सुबह 11 बजे के करीब एक महिला कचरा फेंकने आई तो उसने नाले में एक व्यक्ति की पड़ी लाश देखी। तो वह बहुत डर गई। उसने पास में काम कर रहे मजदूरों को यह सूचना दी। ओर तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।

नाले में पड़ी लाश

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच शुरू कर दी। मौके पर रामपुरा चौंकी से इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया और पुलिस ने नाले से लाश को बाहर निकाला। और आस पास पूछताछ की किसी का जानकार हो या कोई पहचानता हो। लाश पूरी तरह गंदी हो रही थी।

लाश बाहर निकलने के बाद पुलिस जांच करती हुई।

पुलिस की जांच चल रही है। लेकिन कुछ पता नहीं चला ये व्यक्ति कौन है। व्यक्ति की उमर लगभग 40 से 45 वर्ष अंदाजा लगाया जा रहा है । अभी तक ऐसा कुछ पता नहीं चला कि ये लाश यह आई कैसे किसी ने मार कर फेंका है या खुद नाले ने गिरने से मौत हुई है । लाश की अभी। शिनाख्त नहीं हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्टलपिटल लेजाया गया है आगे की जांच पुलिस कर रही है ।

पुलिस जांच करती हुई।

अधिक जानकारी और वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇

🔗https://youtu.be/VQ6dio3rfNY?si=uB607P5p65PAkvcL