पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है! रविवार को एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात उप निरीक्षक धर्म सिंह उप निरीक्षक श्यामलाल एसआई प्रदीप सिंह महिला मुख्य सिपाही मनजीत कौर सिपाही संजीव जगाधरी दादूपुर रोड खारवन चौक पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की जसपिंदर सिंह उर्फ गिफ्टी पुत्र दर्शन सिंह वासी खारवन अफीम बेचने का काम करता है जो आज भी अफीम लेकर गांव बुडिया से अपने गांव खारवन आएगा! इस सूचना पर खारवन चौक पर नाकाबंदी शुरू कर दी! थोड़ी देर बाद एक नौजवान युवक बुडिया की तरफ से आता दिखाई दिया! जो पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़ कर दौड़ने लगा तो पुलिस पार्टी ने उस नौजवान को काबू किया! इस नौजवान ने पूछताछ पर अपना नाम जसपिंदर सिंह उर्फ गिफ्टी पुत्र दर्शन सिंह वासी खारवन बताया! इसकी तलाशी ली गई तो इसके कब्जा से 84.04 ग्राम अफीम बरामद हुई! आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ थाना सदर जगाधरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया! आरोपी को आज केस अदालत किया गया जो माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा!