यमुनानगर के प्रतापनगर स्तिथ गांव खिजरी में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया ।जब एक तेंदुआ गांव में घुस गया।गेंहू की फसल के बीच तेंदुआ छिप गया।वही खेतो में काम कर रहे लोगो मे अफरातफरी का माहौल बन गया।सब इधर उधर भागते नजर आए।गांवो वालो ने तेंदुए के गांव में आने की सूचना वाइल्ड लाइफ को दी ।वही तेंदुए ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया ।घायल व्यक्ति ने बताया कि तेंदुए ने उसको भी घायल किया और एक कुते पर भी हमला किया है।तस्वीरों में दिखाई दे रहा है लाठी डंडों के साथ तेंदुए के पीछे पूरे जोर शोर से ग्रामीण भागते हुए दिखाई दे रहे है।वही वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पहुंच तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है।अक्सर इस इलाके में तेंदुए आ जाते है क्योंकि कुछ दूरी पर कलेसर नेशनल नेशनल पार्क है ।वहाँ से भटक कर तेंदुए इधर ग्रामीण इलाके में आ जाते है।