सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) 20 लाख रुपये व एसयूवी गाड़ी लेकर फरा

इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजनगर, गाजियाबाद निखिल गोस्वामी (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से उड़ाई गई रकम में से 17.60 नकद, एसयूवी गाड़ी के अलावा आरोपी की खुद की कार व एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की है। आरोपी बीटेक इंजीनियर है। उसकी आदतों की वजह से परिवार ने उसे जायदाद से बेदखल किया हुआ है। पत्नी से भी उसका तलाक का केस चल रहा है। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 15 फरवरी को शास्त्री नगर मेट्रो पिलर-185 के पास से विपिन कुमार नामक शख्स ने पीसीआर कॉल की थी। पीड़ित ने बताया कि वह मनोज जैन नामक कारोबारी के पास कार चालक की नौकरी करता है। आरोपी निखिल गोस्वामी मालिक का पीएसओ है। मनोज जैन ने विपिन और निखिल को नेताजी सुभाष प्लेस में विकास नामक शख्स से कैश लेकर आने के लिए कहा था। दोनों ने कैश लिया।

इसके बाद दोनों गाड़ी से वापस लौटने लगे। वापसी में निखिल मालिक की एसयूवी गाड़ी चला रहा था। इस बीच पिलर नंबर-185 के पास विपिन ने लघु शंका के लिए गाड़ी रुकवाई। विपिन के उतरते ही आरोपी कैश और गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। विपिन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर बंद मिला। छानबीन में पता चला कि आरोपी अपनी बलोनो गाड़ी इस्तेमाल करता है।

उस गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस एमआईजी फ्लैट लोनी रोड पहुंची। वहां उसकी पत्नी मिली, उसने बताया कि दोनों का विवाद चल रहा है, उसका केस भी कोर्ट में चल रहा है। माता-पिता से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि करीब ढाई साल पूर्व निखिल को जायदाद से बेदखल कर चुके हैं। परिजनों ने बस इतना बताया कि वह राजनगर में कहीं रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *