CCSU Exam Admit Card : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ( Chaudhary Charan Singh University Meerut ) से संबद्ध कॉलेजों में 24 फरवरी से शुरू हो रही
SEE MORE:
- भाजपा नेता के भाई के घर 1.28 करोड़ की डकैती, ऐसे दिया घटना को अंजाम
- ओटीपी पूछ कर साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 2.29 लाख रुपये
- पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, सोनीपत के पास हुआ एक्सिडेंट
- यूजी-पीजी ट्रेडिशनल, एलएलबी और एलएलएम विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड सोमवार दोपहर बाद अपलोड हो जाएंगे। छात्र वेबसाइट www.ccsuweb.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। दो पालियों में प्रस्तावित विषम सेमेस्टर की इन परीक्षाओं में 80 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। नौ जिलों में यह परीक्षा 71 केंद्रों पर होगी।
छात्रों का आरोप, केंद्र पर बांटा पुराने कोर्स का पेपर
- शनिवार को काइट केंद्र पर हुई परीक्षा में बीबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को पुराने पैटर्न के पेपर दे दिए गए। छात्रों के अनुसार उन्होंने केंद्र पर बताया था कि वे नए कोर्स से हैं, लेकिन फिर भी पेपर ओल्ड कोर्स के दिए गए। छात्रों के अनुसार, ओल्ड कोर्स बैक स्टूडेंट्स के लिए अलग व्यवस्था थी, ऐसे में नए कोर्स वाले कक्ष में ओल्ड कोर्स का पेपर पहुंचना ही नहीं चाहिए था। परीक्षा के बाद छात्र विवि कैंपस भी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्विनी कुमार के अनुसार विवि ने केंद्र से जवाब मांगा है। मामले की जांच की जाएगी कि नए पैटर्न के छात्रों को पुराने पैटर्न का पेपर कैसे दिया गया। अश्विनी कुमार के अनुसार विवि छात्रों का नुकसान नहीं होने देगा।
नहीं हो सकता प्राइवेट परीक्षा फॉर्म पर फैसला
- विवि में यूजी-पीजी प्राइवेट परीक्षा फॉर्म शनिवार को जारी नहीं हो सके। फॉर्म पर कोई निर्णय नहीं होने से अब सोमवार को ही प्राइवेट फॉर्म के ऑनलाइन होने की उम्मीद है। विवि के अनुसार प्राइवेट फॉर्म पर निर्णय की प्रक्रिया अंतिम चरण में है