आज हरआँगन खुशियाँ संस्था के सदस्यों ने संस्था के प्रथम स्थापना दिवस पर शहीद उधम सिंह जी की कपाल मोचन चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उसके पश्चात् पौधारोपण किया …. क्रोना महामारी के चलते संस्था के सदस्यों ने प्रथम स्थापना दिवस पर कोई अन्य प्रोग्राम न कर साधारण तरीके से मनाया। जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य लविश गुलाटी व मुनीश सैनी ने बताया कि आज संस्था ने एक वर्ष पूरा कर लिया है संस्था की नींव आज ही के दिन अमित मंगला के नेतृत्व में कपाल मोचन की पवित्र धरती पर शहीद ऊधम सिंह जी के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हीं के चरणों में बैठकर रखी गई थी ….. जिस प्रेरणा को लेकर संस्था ने बीते एक वर्ष में प्रत्येक सामाजिक मुद्दे पर अग्रणी भूमिका निभाई …..
इस मौके पर संस्था के संस्थापक अमित मंगला ने भी बताया कि हमने पिछले एक वर्ष में विभिन्न सामाजिक विषयों पर कार्य किया चाहे वह शिक्षा हो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या अन्य सामाजिक मुद्दे….इसके साथ साथ रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, फूड ड्राइव ,कपडे वितरण व राशन वितरण आदि कार्यक्रमों का समय समय पर समाज की जरूरत को देखते हुए सफल आयोजन किया…..आज संस्था के सदस्यों ने शहीद उधम सिंह जी के चरणों में नमन किया व प्रण लिया इसी तरह संस्था के सदस्य समाज में सामाजिक बदलाव के लिए कार्य करते रहेंगे और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करेंगे और अपने शहीदों के सपनों का भारत निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे