यमुनानगर में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर में 23 करोड़ 57 लाख रुपये से बनने वाले चार विकास कार्यों का शिलान्यास किया। यह सड़कें साढौरा विधानसभा में आती हैं। इन सड़कों में गांव पिरथीपुर से गांव गाढ़वाली तक की सड़क 878.46 लाख रुपये, लिंक रोड से गांव मंगलौर तक की सड़क 909.06 लाख रुपये, कालाआंब-बराड़ा-शाहबाद मार्ग से गांव डूमावाला तक की सड़क 195.97 लाख रुपये और स्टेट हाईवे नंबर-एक से गांव राइयांवाला तक की सड़क 373.63 लाख रुपये से बनेगी। इस दौरान अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व विधायक एवं जजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, डीसी पार्थ गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। देखें पूरा वीडियो
https://youtu.be/Pw-TP6zM4GE