नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के आयुक्त धर्मबीर के अनुरोध पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल के निर्देशन में आयुष विभाग यमुनानगर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम के सफाई योद्धाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु प्रतिरोधक आयुर्वेदिक औषधियों की 1200 बुस्टर डोज का वितरण किया गया। डॉ. विनोद पुण्डीर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट रामकुमार व लिपिक मुकेश कुमार व अजय कुमार की टीम द्वारा नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों सहित अन्य स्टाफ को आयुर्वेदिक औषधियों की 1200 बुस्टर डोज का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सफाई करोना योद्धाओं को 6 फुट की सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने व अपने हाथों को बार-बार धोने के बारे में जागरूक किया गया।