किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई है। दीप सिद्धू पंजाब के मशहूर एक्टर थे। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल हाइवे के पास हुआ। पंजाबी एक्टर रहे दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। वह केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। हालांकि, किसानों ने उनको बाहरी बताया था। लेकिन लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।
दीप मंगलवार को अपने दास्तों के साथ दिल्ली से आ रहे थे। बताया जाता है कि हादसे के वक्त सिद्धू खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। सिद्धू की गाड़ी में सवार रीना नाम की एक महिला भी हादसे में घायल हुई हैं। उन्हें सोनीपत हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के कुंडली बॉर्डर के पास सोनीपत जिले में सिद्धू की कार हाइवे किनारे खड़े ट्राले के नीेचे घुस गई। इस हादसे में दीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।