भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, महान शिक्षक और प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ0 ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षा मन्त्री कवंर पाल ने कहा कि अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें।

उन्होंने कहा कि 27 जुलाई 2015 को डाक्टर कलाम का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भारत देश के प्रतिष्ठित सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। डाक्टर कलाम साहब महान सख्शियत थे व उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत, ईमानदारी व सादगी से व्यतित की। इस दौरान भाजपा नेता निशचल चौधरी व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।