बिलासपुर में पुलिस ने चालान काटने शुरु कर दिये हैं।यमुनानगर के SP ने यह अभियान शुरु किया है।चालान उनके काटे जा रहें हैं जो हेल्मेट का इस्तेमाल नहीं करते और ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते।चाहे वो बाइक वाला हो या कार चालक सबके चालान काटे जा रहें हैं।बिलासपुर के बस स्टैंड पर वहां की पुलिस और यमुना नगर की पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।जिनके कागज़ात पूरे नहीं हैं उनके भी चालान काटे जा रहे हैं।स्कूली छात्रा और छात्र अपने वाहन लेके जाते हैं उनके भी कागज़ात चेक किये जायेंगे।यमुनानगर पोलिस इस हफ्ते बहुत से चालान करने वाली है।इसकी वजह है सड़क पर होने वाली दुर्घटनाए।ओर जानने के लिये देखें यह वीडियो।
https://youtu.be/2ohfopm0Wdo