यूक्रेन से निकलने के बाद यमुनानगर के कई विद्यार्थी रविवार की सुबह रोमानिया से भारत के लिए विशेष विमान में बैठे। विमान विद्यार्थियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया। इससे पहले विमान में बैठते ही विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यार्थियों ने विमान में बैठकर अपनी फोटो परिजनों को भेजी। फोटो को देखते ही परिजनों ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने अपने बच्चों की सकुशल वापसी की खबर सुनकर उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया।
यूक्रेन में फंसे शहर के विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी चिराग सबलोक, गांव लाल छप्पर के अंकुर, ताहरपुर के रितिक, न्यू मार्केट की प्रियांशा गोयल व शहर की छवि ने बताया कि वह रविवार सुबह रोमानिया से भारत के लिए विशेष विमान में बैठे। जैसे ही वह विमान में बैठे तो उनके जान में जान आई। उनके मन को शांति मिली कि अब वह सुरक्षित हैं। कुछ ही घंटों में अपने घर भी पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी यमुनानगर के बहुत से विद्यार्थी व उनके साथ पढ़ने वाले दूसरे जिलों व राज्यों के विद्यार्थी रोमानिया व पोलैंड में ही हैं। उन्हें आने वाले दिनों में भारत लाया जाएगा। गांव लाल छप्पर के अनिल कुमार ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे अंकुर को विमान में बैठे देखा तो सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा किया।