पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि छछरौली में सत्संग भवन के पास रहने वाले दर्शन सिंह उर्फ भूरा उर्फ गुरदर्शन सिंह पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपराधी को पनाह देने सहित अन्य केस दर्ज हैं। आरोपी की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी न पकड़ा गया, तो संभव है कि वह अन्य अपराध को भी अंजाम दे सकता है। इसे देखते पुलिस ने आरोपी पर एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा- एक ने एसपी को पत्र भेजकर बताया कि दर्शन सिंह उर्फ भूरा उर्फ गुरदर्शन पर छछरौली में दो केस दर्ज हैं। आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा है। यदि वह पकड़ा नहीं गया, तो अन्य कही और भी अपराध कर सकता हैं। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने उस पर ईनाम घोषित किया है। एसपी ने कहा आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।