न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल ,बिलासपुर में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने गवर्नमेंट संस्कृतिक मॉडल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया ।स्कूल की तरफ से इस कार्यक्रम में बच्चों ने’ घूमर’ नृत्य द्वारा राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित किया । बच्चों ने कालबेलिया नृत्य द्वारा लोगों का मन मोह लिया राजस्थान वीरों की धरती मानी जाती है । इस अवसर पर बिलासपुर की तहसीलदार माननीया चेतना चौधरी और एसडीएम जसपाल सिंह गिल उपस्थित थे । गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों की हौसला अफजाई की ।स्कूल के प्रांगण में भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर राष्ट्र की प्रगति के बारे में बताया और सभी को राष्ट्रीय संविधान में विश्वास और आस्था रखने का संकल्प दिलवाया।
बिलासपुर मे गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए यह वीडियो जरूर देखें।