रादौर : October. 18. 2020।। क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यो ने इस बार एक सुने पड़े मकान का निशाना बनाया है। चोरो ने शास्त्री कालोनी रादौर स्थित मकान में घुसकर चोरो ने लाखो रूपए के जेवर व हजारो रूपए की नगदी पर हाथ साफ किया है। चोरी की घटना का पता मकान मालिक को उस समय लगा जब वह कई दिनो बाद रिश्तेदारी से घर लौटा और कमरे का ताला टूटा मिला। जिसके बाद मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रादौर पुलिस को दी शिकायत में शास्त्री कालोनी निवासी रिजूल अग्रवाल ने बताया कि 14 अक्तूबर को वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ रिश्तेदारी में गया हुआ था। 17 अक्तूबर की सुबह वह वह अपने घर लौटा तो उसने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। जब उसने जांच की तो पता चला कि वहां से लाखो रूपए की सोने व चांदी के जेवर व करीब 8० हजार रूपए की नगदी गायब थी। सीसीटीवी कैमरो की मदद से जब उसने जांच की तो चोर चोरी घर में घुसते दिखाई दे रहे है। चोरी की इस घटना से उसे करीब लाखो रूपए का नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर थाना रादौर प्रभारी दीप चंद मौके पर पहुंचे और शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ भा.दं.सं की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दीपचंद ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरो की तलाश में जुट गई है।