हरियाणा के सिरसा में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में चोरी के लिए सुरंग खोद दी। चोरों ने 10 फुट लंबी यू (U) आकार की सुरंग खोदी, जो सीधे स्ट्रॉन्ग रूप में जाकर निकली। सोमवार सुबह जब अधिकारी बैंक पहुंचे तो सुरंग देखी।
इसके बाद तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की मदद से इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच है। नजदीक में ही बस स्टैंड और पुलिस चौकी भी है।
शुक्रवार की शाम को कर्मचारी और अधिकारी बैंक बंद कर घर चले गए। पुलिस ने बैंक के भीतर और आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। इसमें संदिग्धों के बारे में पड़ताल की जा रही है।
बैंक में चोरी के लिए खोदी गई सुरंग के 2 PHOTOS…


2 दिन बैंक बंद थी ब्रांच मैनेजर रामराज मीणा ने बताया है कि शनिवार और रविवार 2 दिन बैंक बंद थी। जब हम सोमवार सुबह बैंक पहुंचे तो यहां स्ट्रॉन्ग रूम में गड्ढा खुदा देखकर होश उड़ गए। थोड़ी जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि यहां पूरी सुरंग खोद दी गई है।
इसके बाद हमने पूरे बैंक परिसर का निरीक्षण किया। तब पता चला कि बैंक के पीछे खेत की तरफ से बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक सुरंग बनाई गई है। इसके बाद हमने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर ASP मयंक मुदगिल के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची।
वहां से सबूत खंगालने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा जान पड़ता है कि यह वारदात रविवार की रात ही की गई है।

दीवार की नींव से ईंटें निकाल सुरंग बनाई पुलिस के अनुसार, चोरों ने बैंक की खेत की तरफ लगती दीवार से नींव की ईंटें निकालकर U आकार की सुरंग बनाई है, जो सीधे स्ट्रॉन्ग रूम के फर्श में आकर खुली। यहीं बैंक का सारा कैश रखा हुआ था। बैंक से क्या माल चोरी हुआ, इसकी अभी गिनती की जा रही है।
लोग बोले- अलार्म बजा, लेकिन पुलिस नहीं आई इधर, नाम न लिखने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया है कि रविवार रात को ही बैंक में सुरंग खोद चोर दाखिल हुए हैं। उन्होंने बताया है कि करीब आधी रात को बैंक में लगा अलार्म भी बजा था। लोगों ने अच्छे से सुना। पुलिस ने भी सुना होगा, लेकिन फिर भी पुलिस आई नहीं।
हालांकि, बैंक मैनेजर ने बताया है कि चोर स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचे जरूर हैं, लेकिन वे कुछ ले जा नहीं पाए। बैंक में सबकुछ सुरक्षित है। ग्रामीणों का कहना है कि शायद अलार्म की आवाज से डरकर चोर भाग गए होंगे, इसलिए वे कुछ नहीं ले जा पाए।

बेरोजगार इंजीनियर भी खोद चुका बैंक में सुरंग ठीक इसी प्रकार करीब 1 महीने पहले भिवानी में एक युवक ने हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में सुरंग खोदकर चोरी की कोशिश की थी। यह घटना राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की कोठी के सामने हुई। युवक बैंक के साथ लगते खाली प्लॉट से सुरंग खोद रहा था। उसने करीब साढ़े 3 फुट तक सुरंग खोद भी दी थी, लेकिन बैंक में चपरासी होने से वह पकड़ा गया।
चपरासी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने आरोपी से ड्रिल मशीन और अन्य औजार बरामद किए। आरोपी हिसार का रहने वाला सत्यवान था। उसने पुलिस को बताया था कि वह काफी पढ़ा-लिखा है। उसने पॉलिटेक्निक के बाद मास कम्युनिकेशन में डिग्री ली और एक प्रतिष्ठित विदेशी चैनल का पत्रकार भी रह चुका था।
उस पर 5 से 6 लाख रुपए का कर्ज था और वह करीब 1 साल से बेरोजगार था। उस कर्ज को उतारने के चक्कर में ही उसने बैंक में चोरी करने का शॉर्टकट रास्ता चुना था।