यमुनानगर में एक संदिग्ध मामला सामने आया है, जहां रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शिव कॉलोनी कैंप निवासी शुभम एक किराना दुकान पर काम करता था। मंगलवार को वह सुबह दुकान के लिए निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों के लगातार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला।
जीआरपी के जांच अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, बुधवार सुबह ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामले को दुर्घटना बताया है।


हालांकि, मृतक के दोस्त साहिल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह हत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि शुभम के सिर पर गहरी चोट है और दोनों टांगें टूटी हुई हैं। साहिल के पास कथित तौर पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें कुछ लोग शुभम को धमकी दे रहे हैं।
यह रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है।