इंद्री : जिला करनाल के दो मुख्य शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूल शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर लक्ष्य को पूरा करने का काम किया। मुख्यमंत्री विद्यालय सुंदरीकरण पुरस्कार प्रोत्साहन योजना 2021-22 मे खंड इंद्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय इस्लामनगर व घरौंडा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ने जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है, इससे पहले दोनों स्कूल अपने अपने खंड के स्कूलों में खंड स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस योजना में पहले जिला के सभी खंडों राजकीय प्राथमिक स्कूलों व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक स्कूल ब्लाक स्तर पर प्रथम चुने गए थे। उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो गए थे। अब इंद्री खंड के इस्लामनगर व घरौंडा के मलिकपुर गांव स्थित स्कूल जिला में प्रथम स्थान पर आए हैं। यह जानकारी इंद्री के खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति शर्मा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलिकपुर (घरौंडा) के मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने दी।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिलने पर खुशी
मुख्यमंत्री सुंदरीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पहले इस्लामनगर गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने इंद्री में ख्ाड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जिला में प्रथम चुना गया है जबकि ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने पर इस्लामनगर स्कूल के मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने कहा था कि अब उनका लक्ष्य जिला स्तर पर स्कूल को प्रथम लाना है और अब स्कूल ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है। और आगे भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम लाने के प्रयास में रहेंगे। इस उपलधि में मुख्यापक, शिक्षक किशोर कुमार, सुनील कुमार, पृथ्वी, जय प्रकाश, राजेंद्र कुमार, सतीश शर्मा, प्रिका, गुरमीत कौर, श्यामो देवी, रानी देवी, बंटी, कर्मसिंह, विद्याथियों व गांववासियों आदि अह्म भूमिका रही।