सुंदरीकारण में इंद्री और घरौंडा के राजकीय स्कूल जिला में प्रथम

इंद्री : जिला करनाल के दो मुख्य शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूल शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर लक्ष्य को पूरा करने का काम किया। मुख्यमंत्री विद्यालय सुंदरीकरण पुरस्कार प्रोत्साहन योजना 2021-22 मे खंड इंद्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय इस्लामनगर व घरौंडा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ने जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है, इससे पहले दोनों स्कूल अपने अपने खंड के स्कूलों में खंड स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस योजना में पहले जिला के सभी खंडों राजकीय प्राथमिक स्कूलों व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक स्कूल ब्लाक स्तर पर प्रथम चुने गए थे। उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो गए थे। अब इंद्री खंड के इस्लामनगर व घरौंडा के मलिकपुर गांव स्थित स्कूल जिला में प्रथम स्थान पर आए हैं। यह जानकारी इंद्री के खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति शर्मा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलिकपुर (घरौंडा) के मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने दी।

इंद्री के गांव धुमसी जागीर निवासी मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार के अनुसार वह घरौंडा खंड में राजकीय प्राथमिक मलिकपुर में मुख्य शिक्षक के पद पर हैं। उनकी ने मुख्यमंत्री विद्यालय सुंदरीकरण प्रतियोगिता जिला करनाल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पाठशाला व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार व शिक्षक दीपक वर्मा के अनुसार कि इससे पहले पाठशाला ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में घरौंडा में सबसे सुंदर पाठशाला का खिताब जीता था जिसके बाद पाठशाला को 50 हजार रुपए की इनामी राशि प्राप्त हुई थी। अब जिला के प्राथमिक स्तर के छह खंडों के छह स्कूलों में से उनकी पाठशाला को सबसे सुंदर होने का गौरव मिला है और अब पाठशाला को एक लाख रुपए की इनामी राशि प्राप्त होगी जिसको विभागीय निर्देशानुसार बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के लिए खर्च किया जाएगा। इस उपलब्धि में विद्यालय के स्टाफ सदस्य सोनू कुमार, सुनील कुमार, सुनीता देवी, नीरज, पूनम, मीना रानी व सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों प्रेम, पवन, सोनिया, संतोष एवं हरप्रीत कौर ने स्टाफ के साथ कड़ी मेहनत करके पिछले सोलह वर्षों में इस विद्यालय को इस मुकाम पर पहुंचाने का काम किया। बता दें कि स्कूल में खास किस्म के पौधे व फूल लगे हैं। खेल मैदान, मुख्य द्वार, पार्कों की देखरेख, हरियाली, स्वच्छता, साफ-सफाई, पेंटिग, शौचायल, हर्बल पार्क, प्रार्थना स्थल, किचन गार्डन, झूले, दिशा निर्देशक, वाटर रिचार्ज सिस्टम आदि का निरीक्षण टीम ने पहले किया था। विद्यालय चार एकड़ क्षेत्र में है। इस उपलब्धि पर इंद्री खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति शर्मा ने शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों को बधाई दी।

 

जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिलने पर खुशी

मुख्यमंत्री सुंदरीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पहले इस्लामनगर गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने इंद्री में ख्ाड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जिला में प्रथम चुना गया है जबकि ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने पर इस्लामनगर स्कूल के मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने कहा था कि अब उनका लक्ष्य जिला स्तर पर स्कूल को प्रथम लाना है और अब स्कूल ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है। और आगे भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम लाने के प्रयास में रहेंगे। इस उपलधि में मुख्यापक, शिक्षक किशोर कुमार, सुनील कुमार, पृथ्वी, जय प्रकाश, राजेंद्र कुमार, सतीश शर्मा, प्रिका, गुरमीत कौर, श्यामो देवी, रानी देवी, बंटी, कर्मसिंह, विद्याथियों व गांववासियों आदि अह्म भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *