Bhagwant Mann Cabinet: पंजाब में आज शपथ लेंगे ये दस चेहरे, AAP ने दोबारा MLA बने सिर्फ 2 नेताओं को दी कैबिनेट में जगह

Mann Cabinet Ministers List: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री आज शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की घोषणा की गई थी.

Punjab News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शुक्रवार को अपने मंत्रिपरिषद की घोषणा कर दी थी. शनिवार सुबह 11 बजे भगवंत मान कैबिनेट के मंत्री शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल में पार्टी केवल दस मंत्रियों को शामिल कर रही है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार विधायक बने सिर्फ दो ही लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी है.

इन दस चेहरों को किया जाएगा मंत्रिमंडल में शामिल

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्विटर पर नए मंत्रिमंडल की घोषणा की. जिसमें हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला) ), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब) शामिल हैं.

 

सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले विधायक अमन अरोड़ा का नाम पहली सूची में नहीं 

हैरानी की बात यह है कि चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले सुनाम विधायक अमन अरोड़ा को मंत्रियों की पहली सूची में शामिल नहीं किया गया है. कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवान के पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष होने की संभावना है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच कई चर्चाओं के बाद कैबिनेट मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है.

इन मंत्रियों को शामिल करने का समारोह शनिवार सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होना है. एक बार मंत्री शपथ लेने के बाद, वे पंजाब सिविल सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे, और बाद में दोपहर 12.30 बजे आप सरकार की पहली बैठक में भाग लेंगे. लेखानुदान बजट लाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय और नई आबकारी नीति पर चर्चा किए जाने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *