RSMSSB से कृषि विभाग में जल्द की जाएगी 400 पदों पर भर्ती : राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा

राजस्थान के कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विभाग में जल्द ही 400 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसकी अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) को विभाग द्वारा भेज दी गई है।

SEE MORE::

मंत्री मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि एजेंसियों द्वारा लगाए गए कर्मचारियों का पीएफ काटा जाता है। इन कर्मचारियों की समय- समय पर मॉनिटरिंग भी की जाती है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर मण्डियों में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

इससे पहले कृषि विपणन राज्य मंत्री विधायक नरेन्द्र नागर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि कृषि उपज मण्‍डी समिति खानपुर द्वारा संविदा पर किसी भी कर्मचारी की सेवाएं नहीं ली जा रही है, लेकिनन कृषि उपज मण्‍डी  समिति खानपुर द्वारा सुरक्षा व्‍यवस्‍था, जल व्‍यवस्‍था, सफाई व्‍यवस्‍था एवं कम्‍प्‍यूटर आपरेटर मय मशीन के कार्य ठेके पर कराये जाने के लिए नियमानुसार निविदाएं आमंत्रित कर न्‍यूनतम निविदादाता फर्म को ठेका स्‍वीकृत कर उक्‍त कार्य कराए जाते हैं। उन्होंने  वर्तमान में संचालित ठेकों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *