जठलाना गांव कंडरौली में किसान तेजपाल के ट्यूबवेल के कमरे पर आसमानी बिजली गिर गई। इस दौरान धमाका इतना जोरदार था कि गांव के लोग सहम गए। वहीं, जिस समय ट्यूबवेल के कमरे पर बिजली गिरी, उस समय कोई पास मौजूद नहीं था।
धमाके की आवाज सुन तेजपाल व अन्य ग्रामीण ट्यूबवेल पर पहुंचे। बिजली गिरने से ट्यूबवेल के कमरे का दरवाजा, स्टार्टर, केबल, कस्सी व ड्राइवर जल गए। तेजपाल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम खराब हुआ। पहले हवा चली उसके बाद हल्की बारिश हुई। बारिश के दौरान ही चमक के साथ उसके ट्यूबवेल के कमरे पर आसमानी बिजली गिरी। उपकरण जलने से उसे करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।