लेन देन के विवाद में कार सेल परचेज का कार्य करने वाले युवक को बंधक बनाकर पीटा

यमुनानगर :

सेक्टर 17 निवासी दीपक कुमार का स्कोडा कार सवारों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि उसे बंधक बनाकर पीटा। बाद में उसके पिता से आरोपितों ने बात की, तो उन्होंने पुलिस में जाने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित उसे सेक्टर 18 पार्क के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले में सेक्टर 17 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। विवाद पैसों के लेन देन का बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 17 निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने पिता प्रदीप कुमार के साथ मिलकर कार सेल व परचेज का कार्य करता है। ईएसआइ के सामने सिगला कार प्वाइंट के नाम से कार्यालय बनाया हुआ है। वह शाम को आल्टो कार घर जा रहा था। जब वह जमीदारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो वहां पर स्कोडा कार में चार पांच युवक थे। वह उसे देखकर गालियां देने लगे। जिस पर उसने गाड़ी भगा ली और शिव मंदिर के पास वाशिग सेंटर पर पहुंचा। यहां पर कार को धुलवाने लगा। इतने में दोस्त आशीष का फोन आया और लोकेशन पूछी। जिस पर उसे बता दिया। आरोप है कि यहां पर भी स्कोडा कार में सवार युवक पहुंच गए। उनके साथ आशीष भी था। आरोपितों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर डंडों से वार कर दिया। जमकर पीटने के बाद आरोपितों ने उसे कार में खींच लिया और उसकी चाबी भी छीन ली। यहां से उसे कार में डालकर गांव सुढैल के पास सुनसान जगह पर लेकर गए। मोबाइल छीनकर स्विच आफ कर दिया। इस दौरान बाइक पर दो पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे, तो आरोपितों ने धमकी देकर उसे चुप करा दिया। जिस वजह से पुलिसकर्मियों को भी उसके बंधक होने का पता नहीं लग सका। बाद में आरोपितों ने पिता प्रदीप कुमार से बात कराई। आरोपित उससे पैसे मांग रहे थे। जब पिता ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही, तो आरोपित उसे सेक्टर 18 के पार्क के पास छोड़कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *