मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800)Alto 800 CNG EMI भारत की सबसे सस्ती और पॉपुलर गाड़ियों में से एक है। यह कम कीमत, शानदार माइलेज की वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। आप इसे 52000 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है। इसकी कितनी ईएमआई बनेगी और कितना आपको ब्याज देना होगा इसकी जानकारी हम आपको देंगे। इसके अलावा इस खबर में हम आपको इसकी कीमत, माइलेज और फीचर्स की भी जानकारी देंगे।
Alto 800 CNG EMI
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 LXI S-CNG मॉडलAlto 800 CNG EMI की कीमत 4.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इसे 52000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 5 साल के लिए 8 प्रतिशत ब्याज के साथ आपकी ईएमआई 9854 रुपए बनेगी। इन 5 साल में आपको कुल 105263 लाख रुपए ब्याज के तौर पर ज्यादा देना होगा।
फीचर्स
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को दो वेरिएंट- एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) पर सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी एलएक्सआई वैरिएंट में बॉडी कलर के बंपर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर, एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलता हैं।
ऑल्टो एलएक्सआई एस-सीएनजीAlto 800 CNG EMI मॉडल पर सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और सह-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं , एलएक्सआई (ओ) वैरिएंट में ऑल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी वैरिएंट पर फ्रंट पैसेंजर एयरबैग मिलता है।
इंजन, माइलेज
इस Alto 800 CNG EMI 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है। भारत की ये सबसे सस्ती सीएनजी कार 31.59 kmpl का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो 800 पेट्रोल में 22.05 kmpl का माइलेज देती है।