आज नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि आज का दिन मिलाकर देखें तो 17 दिनों में 14 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए जा चुके हैं. 24 मार्च, 1 अप्रैल, 7 अप्रैल और आज .यानी 8 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
मुंबई सिटी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर हैं.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 115.12 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 99.83 रुपये प्रति लीटर हैं.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 110.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 100.94 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
बेंगलुरू में पेट्रोल-डीजल के रेट देखें तो पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
हैदराबाद में पेट्रोल 119.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.
कैसे चेक करें घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.