Petrol Diesel Rate: क्या आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम या मिली राहत, जानें आपके शहर में Fuel के लेटेस्ट रेट्स

Petrol Diesel Rate Today 8th April: देश में महंगाई की मार लोगों का जीना मुहाल कर रही है. हर दिन बढ़ती फ्यूल कीमतों के चलते लोगों के लिए बाहर जाना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि गाड़ी या टू-व्हीलर में पेट्रोल-डीजल भरवाना जेब पर डाका डाल रहा है. मौजूदा 18 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है और ये 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा है. जानिए क्या आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है या आपको लगातार बढ़ती कीमतों से आज राहत मिली है.

आज नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि आज का दिन मिलाकर देखें तो 17 दिनों में 14 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए जा चुके हैं. 24 मार्च, 1 अप्रैल, 7 अप्रैल और आज .यानी 8 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया गया है.

यहां जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के आज के रेट क्या हैं- 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
मुंबई सिटी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर हैं.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 115.12 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 99.83 रुपये प्रति लीटर हैं.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 110.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 100.94 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
बेंगलुरू में पेट्रोल-डीजल के रेट देखें तो पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
हैदराबाद में पेट्रोल 119.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.

कैसे चेक करें घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *