SSC: जारी हुए फेज VIII/2020 सिलेक्शन पद एडिशनल रिजल्ट, डायरेक्ट करें चेक

SSC Phase VIII/2020 Selection Posts additional results: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)  ने  (मैट्रिक लेवल), 10 + 2 लेवल और ग्रेजुएट और उससे ऊपर के लेवल के लिए  फेज VIII/2020 सिलेक्शन पदों की परीक्षा (CBT) के एडिशनल परिणाम घोषित कर दिए हैं।

जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने सिलेक्शन पदों के फेज 8 के परिणाम SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।

बता दें, मैट्रिक लेवल, हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल और  ग्रेजुएट और उससे ऊपर के लेवल के पदों के लिए सिलेक्शन  VIII / चयन पदों / 2020 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किया गया था।

Phase-VIII/2020 Selection Post Examination (Higher Secondary (10+2) Level)- इस लिंक पर क्लिक करें डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट

Phase-VIII/2020 Selection Post Examination (Graduation above Level)- इस लिंक पर क्लिक करें डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
SSC Phase VIII/2020 Selection Posts additional results: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)  ने  (मैट्रिक लेवल), 10 + 2 लेवल और ग्रेजुएट और उससे ऊपर के लेवल के लिए  फेज VIII/2020 सिलेक्शन पदों की परीक्षा (CBT) के एडिशनल परिणाम घोषित कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *