रेत से भरा ट्रक पेड़ से टकराकर आग के गोले में हुआ तब्दील, दो की मौत

चालक संग परिवहन विभाग का कंप्यूटर आपरेटर भी हादसे का शिकार हो गया। ओवरलोडिंग में वाहन पकड़े जाने के बाद तौल कराने के लिए जा दोनों रहे थे। बूड़िया अमादलपुर रोड पर हादसा हुआ, दोनों सवार वाहन में फंस गए थे।हरियाणा के यमुनानगर में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बूड़िया अमादलपुर रोड के किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया और उसमें फंसे चालक तथा परिवहन विभाग के कंप्यूटर आपरेटर की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ओवरलोडिंग में धरे गए ट्रक को आरटीए की ओर से वजन कराने के लिए तौल कांटे पर लाया जा रहा था। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद वाहन में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  जानकारी के मुताबिक मेरठ के गांव हर्रा निवासी 32 वर्षीय आलिम अपने जीजा जावेद का ट्रक चलाता था, जो कि ट्रक में कनालसी घाट से रेत लेने के लिए आया था। इसी दौरान सोमवार की रात को आरटीए टीम ने ट्रक को ओवरलोडिंग में पकड़ लिया। मंगलवार की सुबह आरटीए की टीम ट्रक का वजन कराने के लिए कांटे पर लेकर जा रही थी, जिसमें चालक के साथ ही कंप्यूटर आपरेटर विशाल भी बैठा था।चालक आलिम के चचेरे भाई महमूद के अनुसार हादसे के समय कंप्यूटर आपरेटर विशाल ही ट्रक को चला रहा था, जबकि चालक बगल की सीट पर बैठा था। आरोप है कि आरटीए की लापरवाही से ही उक्त हादसा हुआ और दो लोगों की जान चली गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे बूड़िया थाना प्रभारी लज्जा राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।देखें पूरा वीडियो।

https://youtu.be/M7DbHu5BJ9o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *