खजूरी रोड पर गांव टोडरपुर के पास छोटा हाथी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई चोटिल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
पुराना हमीदा निवासी बालेश्वर ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह खजूरी रोड स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता है। उसका भाई विनय भी खजूरी रोड स्थित उएक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता है। भाई परिवार के साथ वहीं पर क्वार्टर में रहता है। शनिवार को उसका भाई किसी जानकार की बाइक लेकर उसके पास हमीदा में आया था। इसके बाद दोनों गांव नागल में फैक्टरी में जा रहे थे। जब गांव टोडरपुर के पास पहुंचे तो जठलाना की तरफ से एक छोटा हाथी वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में उसके भाई विनय का सिर सड़क पर जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसके भाई विनय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है।