यमुनानगर। नेशनल हाईवे 344 के सुढैल चौक पर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गलोली निवासी सतनाम ने फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को वह अपने बेटे की पत्नी को कार में अस्पताल लेकर जा रहा था। रास्ते में जब वे नेशनल हाईवे 344 पर सुढैल चौक के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति चूड़ियाला का माजरा की तरफ से गांव सुढैल की तरफ क्रॉस करने के लिए खड़ा था। तभी अंबाला की तरफ से तेज रफ्तार कार आई। आरोपी चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए सीधी टक्कर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति सड़क पर गिर गया। इससे उसकी सिर में चोट लगी। तभी उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी और घायल व्यक्ति को संभाला। वह बेहोश हो चुका था। सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसकी हालत गंभीर होने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन पीजीआई जाने से पहले की उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।