नगर निगम के वार्ड-4 में आने वाले बूड़िया में मंगलवार देर रात डंपर की टक्कर से गुरुद्वारा साहिब के नजदीक हाइटेंशन लाइन का पोल टूट गया। तार भी सड़क पर बिखर गए। इससे बूड़िया फीडर रात भर ब्रेक डाउन रहा। बुधवार सुबह बिजली कर्मियों ने बूड़िया की बिजली आपूर्ति दूसरे फीडर से जोड़कर बहाल की।
मंगलवार रात एक डंपर चालक खनन जोन की तरफ आ रहा था। जब वह गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचा तो यहां सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया। टकराते ही पोल एचटी तारों समेत सड़क पर गिर गया। बिजली कर्मियों ने सड़क के बीच से पोल हटवाया। तारों को एक तरफ किया। रात को मार्ग सुचारू कराया। इसके बाद भी फीडर नहीं चल पाया। बुधवार सुबह बूड़िया फीडर को दूसरी लाइन से जोड़ा गया। दूसरे फीडर से जोड़ने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की।