यमुनानगर के न्यू हमीदा कालोनी में ज्वैलर को सर पर गोली मार के तीन युवक फरार हो गए।पूरी वारदात कैमरा में रिकॉर्ड हो गई।जल्दबाजी में युवक अपनी मोटरसाइकिल और पिस्तौल की मैगजीन वहीं छोड़ गए। ज्वैलर को गाबा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उनके पड़ोसी ने बताया कि वह युवक चिट्टा मंदिर की ओर भागे हैं। निरंकारी ज्वेलर्स के मालिक विनोद पर रिवाल्वर तान कर लूटपाट को अंजाम दिया गया। सिटी यमुना नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। जानने के लिए देखें यह वीडियो।
https://youtu.be/3khJSvSqUao