हरियाणा में टीचर्स के ऑनलाइन ट्रांसफर में पेंच:11724 का डाटा अपडेट नहीं; सर्विस प्रोफाइल में प्रमोशन-नियुक्ति के आदेश नहीं, 10 दिन का टाइम

हरियाणा में टीचर्स के ऑनलाइन ट्रांसफर में पेंच फंस गया है। अभी तक एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों के उपलब्ध डाटा, आंकड़ों की समीक्षा करने पर पता चला कि अभी 11724 शिक्षकों के डाटा की अपडेट नहीं है। इसमें कई तरह की दिक्कतें मिली हैं। जिसे दूर किए बिना आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी ही नहीं की जा सकती।

दरअसल, शिक्षा विभाग मार्च तक इस प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य तय कर चुका है। सरकार के आदेश पर शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों को लेकर बाकायदा विभाग के आईटी सेल ने काम भी शुरू कर दिया है।

इसकी वजह है कि आईटी सैल को 3 जनवरी को जारी लेटर के तहत सभी शिक्षकों का पूर्ण डाटा एमआईएस पोर्टल पर 27 जनवरी तक अपडेट किया जाना है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में इन शिक्षकों का डाटा नहीं अपडेट

1. 2300 टीचर्स की रिलीविंग-ज्वाइनिंग डेट अपडेट नहीं

हरियाणा के करीब 2300 शिक्षकों के सर्विस प्रोफाइल में उन्हें स्थानांतरण, पदोन्नति कारणों से अलॉट किए नए स्कूलों के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं, लेकिन संबंधित स्कूलों के मुखिया द्वारा एमआईएस पोर्टल पर उनकी रिलिविंग और ज्वाइनिंग अपडेट नहीं की गई है।

इस बारे विभाग ने कहा है कि संबंधित स्कूलों के मुखिया इन सभी शिक्षकों की रिलिविंग और ज्वाइनिंग अपने स्कूल के एमआईएस लॉगइन से अपडेट करना सुनिश्चित करें।

2. 4627 शिक्षकों पर्सनल प्रोफाइल नहीं अपडेट

स्कूलों में करीब 4627 शिक्षकों द्वारा उनके पर्सनल प्रोफाइल पर संबंधित जानकारी अपडेट करने बारे ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज की गई है, जो उनके अनुमोदन अधिकारियों के एमआईएस अकाउंट में लंबित हैं। इस बारे विभाग ने कहा है कि संबंधित अधिकारी इन सभी रिक्वेस्ट व भविष्य में आने वाली इस प्रकार की रिक्वेस्ट को दो दिन के अंदर अंदर निपटान करना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि उन द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट यदि किसी ऐसे अधिकारी के पास लंबित है, जो सेवामुक्त हो चुके हैं तो ऐसे सभी शिक्षक अपनी पहली रिक्वेस्ट को डीलीट कर पुन नई रिक्वेस्ट उनके नए अधिकारी को भेजकर संबंधित अधिकारी से अपूर्व करवाएं।

3. 2343 शिक्षकों अप्रूव कराना होगा डाटा

करीब 2343 शिक्षकों के सर्विस प्रोफाइल व निजी प्रोफाइल अप्रूव नहीं है। इस पर विभाग ने संबंधित डीईओ डीईईओ से कहा है कि वे इन शिक्षकों का सर्विस प्रोफाइल अप्रूव करना सुनिश्चित करें। संबंधित शिक्षक अपने निजी प्रोफाइल को अपने अनुमोदन अधिकारी से अप्रूव करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा 5 शिक्षकों के बीआरएस, रिजाइन के आदेश उनके सर्विस प्रोफाइल में अपडेट किए जा चुके हैं, लेकिन संबंधित स्कूल मुखिया द्वारा एमआईएस पोर्टल पर उनकी रिलिविंग अपडेट नहीं की गई है।

विभाग ने संबंधित स्कूलों के मुखिया को इन शिक्षकों की रिलिविंग अपने स्कूल के एमआईएस लॉगइन से अपडेट करवाने बारे कहा है।

4. 2449 शिक्षकों की नियुक्ति-पदोन्नत नहीं अपडेट

समीक्षा के दौरान प्रदेश के करीब 2449 शिक्षकों के सर्विस प्रोफाइल में उनकी नियुक्ति-पदोन्नत के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं, लेकिन इनके विरुद्ध अलॉट किए स्कूल के आदेश अपडेट नहीं हैं। इस बारे विभाग ने संबंधित शिक्षकों से कहा गया है कि अपने डीईओ-डीईईओ से संपर्क करके उन्हें अलॉट किए गए स्कूलों बारे आदेश उनके सर्विस प्रोफाइल पर अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

आनलाइन ट्रांसफर का पहले ही जारी कर चुका शेड्यूल

1. 27 तक देना होगा डाटा

विभाग के द्वारा 3 जनवरी को जारी आदेशों में कहा गया है कि डाटा अपडेट होने के बाद 27 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी इसकी जानकारी संबंधित निदेशक को देंगे। विभाग के द्वारा यह आदेश महानिदेशक मौलिक शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सभी अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), निदेशक एससीईआरटी, सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, डाइट को जारी किया गया है।

2. 31 जनवरी तक होगी पदों की गणना

कैडर परिवर्तन पॉलिसी और अन्य ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन के बारे में जानकारी को पूरा करने का काम 7 फरवरी तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों के पदों को युक्तिकरण 31 जनवरी तक पूरा किया जाना चाहिए। पीआरटी के इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के उद्देश्य से पीआरटी और एचटी के जिलेवार और श्रेणीवार पदों की गणना 31 जनवरी तक पूरी की जानी चाहिए।

हफ्ते में दो बार होगा रिव्यू

जारी आदेश में कहा गया है कि जारी शेड्यूल को तय समय में पूरा करने के लिए कंट्रोल ऑफिसर सप्ताह में दो बार काम का रिव्यू करेंगे। टाइम पूरा हो जाने के बाद किसी भी डाटा अपडेट या सुधार का समय नहीं दिया जाएगा।आदेशों में कहा गया है कि इसलिए संबंधित अधिकारी दिए गए शेड्यूल के अनुसार ही डाटा अपडेट करने का काम पूरा कर लें। समय से काम पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई विभाग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *