हरियाणा पटवारी एसोसिएशन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई:370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के बाद फैसला,

हरियाणा के 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट सामने आने के बाद पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। कल जींद के पटवार भवन में यह मीटिंग होगी। मीटिंग में पटवारियों की लिस्ट को लेकर मंथन किया जाएगा।

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सोनीपत के जिला प्रधान सन्नी दहिया ने कहा- ‘दोषी करार देना कोर्ट का काम है, न कि सरकार या किसी ऑफिसर का।’

इससे पहले भ्रष्ट पटवारियों की सीक्रेट लिस्ट लीक होने पर मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) ने एतराज जताया है। साथ ही इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। CMO से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक सरकार कार्रवाई से पहले लिस्ट लीक करने वाले पर कार्रवाई करेगी।

हालांकि लिस्ट को लेकर राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इन पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए DC और डिविजनल कमिश्नरों को आदेश दे दिए गए हैं। विभाग अब तहसीलदारों पर भी नजर रख रहा है।

बता दें कि शुक्रवार (16 जनवरी) को यह लिस्ट सार्वजनिक हुई थी। जिसमें एक-एक पटवारी को लेकर बताया गया कि कौन किस बात की रिश्वत ले रहा है। इसके अलावा यह भी दावा था कि इनमें से 170 पटवारियों ने तो आगे असिस्टेंट तक रखे हुए हैं।

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने जींद में बैठक बुलाई है। (फाइल फोटो)
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने जींद में बैठक बुलाई है। (फाइल फोटो)

प्रधान बोले- सभी आरोप बेबुनियाद दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सोनीपत के जिला प्रधान सन्नी दहिया का कहना है कि प्रदेशभर के पटवारियों को सरकार की तरफ से भ्रष्टाचारी बता दिया गया है। एक साथ 370 पटवारियों को भ्रष्टाचारी बता दिया गया।

उन्होंने कहा कि इन पटवारियों की क्या छवि नहीं है, जो इन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है, इसका सोर्स भी नहीं है। हाईकोर्ट के वकीलों से राय ले रहे हैं, यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। ऐसी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सरकार की तरफ से DC को भेजी चिट्‌ठी में क्या लिखा…

भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट को लेकर किसने क्या कहा…

मंत्री गोयल बोले- शिकायत मिल रही थी, अब तहसीलदारों की निगरानी प्रदेश के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ पटवारियों ने सहायक रखे हुए हैं। इन सहायकों के सहारे भ्रष्टाचार का खेल चलाया जा रहा था। ऐसे पटवारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब तहसीलदारों पर भी नजर रखी जा रही है। एक-एक तहसीलदार की रिपोर्ट मेरे पास आ रही है। पिछले दिनों 3 तहसीलदार निलंबित भी किए हैं। सभी सरकारी कर्मचारी अपने आचरण में बदलाव लाएं और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भ्रष्ट पटवारियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भ्रष्ट पटवारियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

एसोसिएशन प्रधान बोले- कार्रवाई संविधान और मानवता के भी खिलाफ हरियाणा पटवार-कानूनगो एसोसिएशन के अध्यक्ष जयवीर चहल का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, मगर सीधे तौर पर या खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों पर भ्रष्टाचारी का तमगा लगा देना ठीक नहीं है। एक-दो पटवारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से पूरी जमात को भ्रष्टाचारी नहीं नहीं कहा जा सकता। इस तरह की कार्रवाई संविधान और मानवता के भी खिलाफ है। 20 जनवरी को बैठक बुलाई गई है। उसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *