Delhi: बता दें कि हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अब जल्द ही पटियाला हरिद्वार फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से उत्तर भारत के सात राज्यों से आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी काफी फायदा मिलने वाला है और उन्हें यात्रा करने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
इस सड़क के बनने का कई श्रद्धालु भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ही इस प्रस्ताव को रखा था जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी मंजूरी दे दी है। इस बारे में हरियाणा के खेल एवं युवा मामला मंत्री संदीप सिंह ने ही दी है। संदीप के मुताबिक उनके लिए भी ये सड़क परियोजना ड्रीम प्रोजेक्ट है।
श्रद्धालुओं को आने में होती थी परेशानी
अधिकरियों के मुताबिक यहां पीहोवा और हरिद्वार दो मुख्य तीर्थ स्थल हैं। इन तीर्थ स्थलों पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। मंत्री के मुताबिक ज्यादातर लोग पंजाब के रास्ते ही इन स्थलों पर पहुँचते हैं। वहीं यहाँ पहुँचने के लिए कोई सीधी रेल लाइन भी नहीं है जिसके कारण यात्रियों को सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ता है। लेकिन सड़क का रास्ता भी अच्छा नहीं है। इसलिए यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन अब इस फोरलेन सड़क के तैयार होने के बाद यात्रियों को यहाँ पहुँचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है। उनके मुताबिक जम्मू कश्मीर के यात्री भी पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली होते हुए ही पिहोवा पहुंचते हैं। लेकिन अब यात्रियों को इस सड़क से काफी राहत मिलने वाली है। वहीं इस सड़क का निर्माण कार्य भी अब तेजी से शुरू हो जाएगा वहीं उत्तर भारत के सात राज्यों को भी इस सड़क से लाभ मिलने वाला है।
तीन सड़क परियोजनाओं को सरकार दे चुकी है मंजूरी
बता दें कि हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में भी एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें नुंह ज़िले के गाँव मानकी से जोगीपुर हथीन रोड, हिसार ज़िले के न्योली गाँव से दुर्जनपुर और अंबाला के घस्तीपुर क्रॉसिंग से टांगरी बांध पर सड़क निर्माण जैसी परियाओजनाएँ शामिल हैं।
वहीं इसके साथ ही बैठक में 10 विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई है। अंबाला ज़िले की सड़क परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी चल रहा है जिसमें 87% किसानों ने सहमति भी जता दी है। अब जल्द ही इइन परियोजना कार्यों को शुरू किया जाएगा।