रायपुर । अभी दो दिन पहले ही जा चुका मार्च के महीने ने गर्मी में रिकार्ड बनाया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार देशभर में 1901 के बाद मार्च सबसे ज्यादा गर्म रहा। इस साल मार्च के तापमान ने 2010 मार्च में दर्ज अधिकतम तापमान के औसत का आल टाइम एवरेज भी पार कर लिया है। 2010 के मार्च में अधिकतम औसत तापमान 33.09 डिग्री सेल्सियस था,लेकिन मार्च 2022 में औसत तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस प्रकार गर्मी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए।
मौसम विज्ञानियों की चेतावनी है कि अप्रैल का महीना भी राहत भरा नहीं होगा और लोगों क और तपाएगा। आने वाले 15 दिन यानि 15 अप्रैल तक तो मौसम में किसी भी प्रकार से विशेष बदलाव के आसार नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले कुछदशकों में ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ी है। साथ ही लू की फ्रीक्वेंसी और तीव्रता भी बढ़ी है। स्काइमेट के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि आने वाले 15 दिनों तक भी मौसम में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। गर्मी में और बढ़ोतरी ही होगी। पिछला महीना मार्च तो पूरी तरह से सूखा रहा और इसकी वजह से ज्यादा तपाया।
16 मार्च को ही 39 डिग्री पार हो गया था रायपुर का पारा
मार्च की गर्मी की तीव्रता का अंदाजा भी इससे लगाया जा सकता है कि आधा मार्च बीतने के बाद ही 16 मार्च को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पार होकर 39.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसके साथ ही मार्च के आखिरी हफ्ते में 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। मार्च के आखिरी दो दिनों में तो रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहे।
हवा की दिशा बदली अब और बढ़ेगा पारा
प्रदेश में हवा की दिशा में बदलाव हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में रविवार को कोई विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन सोमवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। गर्मी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
सामान्य से ज्यादा रहेगा गर्म
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस वर्ष अप्रैल महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रहने वाला है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी।
कूलर, एसी की मांग में बढ़ोतरी
लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते इन दिनों संस्थानों में कूलर, एसी की मांग भी काफी बढ़ गई है। कंपनियों द्वारा नए-नए माडलों में कूलर और एसी की रेंज लाई गई है,जो उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी की जा रही है। साथ ही उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम दी जा रही है। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा कारोबार होगा।