दबाव या मजबूरी : शिक्षा विभाग ने आगे खिसकाई 58 निजी स्कूलों की जांच

यमुनानगर :

शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले शुरु की 58 निजी स्कूलों की जांच को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालने का मन बना लिया है। अब ये किसी प्रकार का दबाव है या मजबूरी ये तो शिक्षा विभाग के अधिकारी ही जाने, लेकिन अभिभावक सेवा मंच को यह बात हजम नहीं हो रही।

2 किलो अफीम के साथ दो युवकों को धर दबोचा, डीएसपी आशीष चौधरी से सुनो पूरी जानकारी

अभिभाव सेवा मंच के पदाधिकारी संजय मित्तल ने कहा कि शिक्षा विभाग रसूखदारों और पार्टी के नेताओं के दबाव में निजी स्कूलों को बचाने का काम कर रहा है। निजी स्कूलों ने अभिभावकों को लूटने काम किया है। मनमर्जी से फीस वसूली है। वहीं, विशेष दुकान से ही किताबें, स्टेशनरी और वर्दी लेने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया ताकि उनकी कमीशनखोरी का खेल जारी रह सके।

डेयरी संचालकों ने पकड़वाया उप्र की ओर जा रहा भूसे से लदी ट्राली व ट्रक, पुलिस को सौंपा

अभिभावकों द्वारा स्कूलों के खिलाफ की जा रही शिकायतों के बाद विभाग ने खानापूर्ति करते हुए आदेश तो जारी कर दिए और अब जांच से बच रहा हैं। पर स्कूलों की जांच नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने जांच में अभिभावक सेवा मंच के सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की। नेताओं और रसूखदारों के स्कूल भी जांच के घेरे में

शिक्षा विभाग की ओर से जिन 58 निजी स्कूलों की जांच की सूची बनाई गई है। उसमें अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और शहर के रसूखदार लोगों के स्कूल भी शामिल हैं। जांच आगे सरकने का यही कारण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच पर शहरवासियों की नजर टिकी हुई है। विभाग दे रहा दस्तावेज पूरे करने का समय

संजय मित्तल का कहना है कि जब आदेश जारी कर दिए गए हैं तो विभाग जांच करवाने में पीछे क्यों हट रहा है। ये तो किसी दबाव में स्कूलों को जांच के लिए सभी दस्तावेज पूरे करने का समय देने की ओर इशारा है। वहीं, जिनकी जांच में ड्यूटी लगाई गई है। उन पर भी संशय है। इस बारे में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलेंगे। उनको स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। वर्जन

महंगाई ने तोड़ी होटल व ढ़ाबा संचालकों सहित छोटे उद्यमियों की कमर

निजी स्कूलों की जांच फिलहाल आगे सरका दी गई, क्योंकि जांच करने वाले कुछ प्रिसिपलों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगी है। 29 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त हैं, उसके बाद जांच की जाएगी।

– सतपाल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *