डेयरी संचालकों ने पकड़वाया उप्र की ओर जा रहा भूसे से लदी ट्राली व ट्रक, पुलिस को सौंपा

यमुनानगर : डेयरी संचालकों ने उप्र की ओर जा रहे भूसे की ट्राली को पकड़वाकर पुलिस को सौंप दिया है। ट्राली में करीब 100 क्विटल भूसा बताया जा रहा है। इसी दौरान भूसे से लदे एक ट्रक को भी पकड़ा। इसमें करीब 220 क्विटल भूसा बताया जा रहा है। इस ट्रक पर गोशाला पशु चारा लिखा हुआ है। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे आया पकड़ में :

डेयरी कांप्लेक्स औरंगाबाद के प्रधान हैप्पी गिल, रायपुर कांप्लेक्स से प्रधान मिलकेश फौजी, कैल से सुरजीत सिंह व दड़वा से जितेंद्र लांबा ने बताया कि उनको भूसे से लदी ट्राली औरंगाबाद के पास से गुजरती हुई देखी। यह ट्राली उप्र की ओर जा रही थी। जबकि प्रशासन ने दूसरे राज्यों में भूसे की सप्लाई पर रोक लगाई हुई। ट्रैक्टर-ट्राली का कार से पीछा किया और करेहड़ा के बाईपास पर रोक लिया गया। उसके बाद सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। बाद में मेयर मदन चौहान के हस्तक्षेप के बाद पुलिस भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान भूसे से लदा हुआ एक ट्रक उप्र की ओर जा रहा था। उसको भी मौके पर ही रुकवाया और पुलिस को सूचित किया। व्यवसायियों का कहना है कि कलानौर चौकी से होकर भूसे से लदे वाहन उप्र की ओर जाते हैं। यहां चौकसी बढ़ाई जानी जरूरी है।

आसमान छू रहे भूसे के दाम

डेयरी संचालकों का कहना है कि हरियाणा में इस बार पहले ही गेहूं की पैदावार कम है। ऊपर से दूसरे राज्यों में सप्लाई होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने गत दिनों डीसी पार्थ गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा था। उनका कहना है कि दूसरे राज्यों में यह भूसा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में प्रयोग किया जा रहा है जबकि पशु भूखे मर रहे हैं। यदि दूसरे राज्यों में सप्लाई पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए तो दामों में गिरावट आ सकती है। दूसरा, डेयरी व्यवसायियों को भूसा उपलब्ध हो सकता है। ये थे डीसी के आदेश

गोशाला से लगातार चारे की कमी की सूचनाएं मिलने के बाद डीसी पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को दूसरे राज्यों में भूसा व अन्य प्रकार का चारा नहीं भेजने व बेचने के आदेश जारी किए थे। उनके मुताबिक डीसी ने कहा कि जिले में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है। गेहूं का भूसा जिले के साथ लगते राज्य राज्यस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश आदि में बेचा जा रहा है। इससे भविष्य में जिले में पशुओं के चारे की कमी हो सकती है। इससे पशुओं व पशु पालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। डीसी ने आदेशों की प्रति एसपी, एडीसी, एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, कृषि उप निदेशक, उप निदेशक पशुपालन विभाग, जिला परिवहन अधिकारी को भी भेजी जा चुकी है। चल रही जांच

सदर यमुनानगर थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। यदि भूसा अवैध तरीके से भिजवाया जा रहा है तो उसको चारा मंडी में भिजवा दिया जाएगा। मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *