, मार्च 1। कल अमूल ने घोषणा की गई थी कि दूध का रेट आज से 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाया जा रहा है। वहीं देर रात गैस सिलेंडर के दाम को भी बढ़ा दिया गया। इस प्रकार का महंगाई का 1 मार्च को डबल बम फूटा है। जहां दूध 2 रुपये किलो बढ़ा है, यानी महीने में 60 रुपये का झटका लगा है, वहीं गैस का सिलेंडर सीधे सीधे 105 रुपये महंगा कर दिया गया है। आइये जानते हैं शहरों के हिसाब से गैस सिलेंडर के बढ़े हुए रेट।
नई दिल्ली में दाम 105 रुपये बढ़कर 2,012 रुपये हो गया
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रसोई गैस की कीमतों में 1 मार्च 2022 से बढ़ोत्तरी की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से दी सूचना के अुनसार 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 105 रुपये बढ़ाया गया है। नई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज यानी 1 मार्च 2022 से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया है। देश के चारों महानगरों में अब यह होगी इन गैस सिलेंडरों की कीमत।
चेन्नई : 915.5 रुपये
मुंबई : 899.5 रुपये
कोलकाता : 926 रुपये
दिल्ली : 899.5 रुपये
कोलकाता में दाम 108 रुपये 2,095 रुपये हो गया
चेन्नई में दाम 105.5 रुपये बढ़कर 2,145.5 रुपये