ध्यान दें कि कंपनी ने पहले ही आधिकारिक तौर पर iPhone SE 2020 को अपने पोर्टल के माध्यम से बेचना बंद कर दिया है। अब आप जितनी भी डील्स देखेंगी, वे सभी iPhone SE 2020 के स्टॉक खत्म होने तक मिलेंगी। स्टॉक खत्म होने के बाद, आपके पास मौजूदा iPhone SE 2022 खरीदने का ही विकल्प बचेगा।
₹16,349 में कैसे खरीदें iPhone SE 2020, यहां जानिए सबकुछ?
– नया iPhone SE 2022 लॉन्च हो चुका है लेकिन फ्लिपकार्ट अभी भी iPhone SE 2020 मॉडल अपने प्लेटफॉर्म पर बेच रहा है। iPhone SE 2020 के 64GB वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। यह कीमत तीनों कलर वेरिएंट्स पर लागू होती है: ब्लैक, व्हाइट और रेड। यह कीमत अकेले iPhone SE 64GB को सबसे किफायती “नया” iPhone बनाती है जिसे आप अभी खरीद सकते हैं।
– अगर आपके पास पुराना iPhone 8 है, तो भी आप 9,650 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इससे iPhone SE 2020 की कीमत 20,349 रुपये हो जाती है। याद रहे कि आपको पुराने iPhone SE 2020 मॉडल में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी और इसका परफॉर्मेंस भी iPhone 13 के A15 चिप पर चलने वाले नए iPhone SE से थोड़ा कम होगा।
भारत में इतनी है iPhone SE (2022) की कीमत
– भारत में iPhone SE (2022) की कीमत बेस 64GB मॉडल के लिए 43,900 रुपये से शुरू होती है।। नया आईफोन भी 128GB और 256GB वैरिएंट में आता है। अमेरिका में आईफोन SE (2022) की कीमत 429 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) से शुरू होती है। यानी देखा जाए, जो अमेरिका की तुलना में भारत में नया आईफोन करीब 11 हजार रुपये महंगा है।