मतगणना के शुरुआती रूझान में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1595 अंकों की छलांग के साथ 56000 के पार खुला

Share Market Live Update: उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार भी गदगद है।  घरेलू शेयर बार में लगातार तीसरे दिन रौनक नजर आ रही है।  सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी बढ़त के साथ खुले। गरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे  1595 अंकों की तेजी के साथ 56,242.47  के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1113 अंकों की बढ़त के साथ 55760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 299 अंकों की उछाल के साथ 16644 के स्तर पर था।सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 4.26 फीसद, एशियन पेंट्स 4.24 फीसद, एसबीआई 4.16 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 4.02 फीस ऊपर कारोबर कर रहे थे।

 

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,223 अंक चढ़ा

यूक्रेन संकट दूर करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों से उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों के अनुकूल रुख से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में हुई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। तीस शेयरों वाले सूचकांक की शुरुआत सकारात्मक हुई और निवेशकों के समर्थन से एक समय यह 1,469.64 अंक तक की बढ़त लेने में सफल रहा। हालांकि, बाद में थोड़ा मुनाफावसूली होने से इसमें कुछ कमी आई। कारोबार के अंत में यह 1,223.24 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ। भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला कायम है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 8,142.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 331.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत तक की देखी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में यह 16,345.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं। इन कंपनियों के शेयर 5.56 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुए। सर्वाधिक 5.56 प्रतिशत के लाभ में एशियन पेंट्स रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.24 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 3.29 प्रतिशत का लाभ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *