राकेश झुनझुनवाला को इस साल फायदा हुआ या नुकसान? कुछ ऐसी रही उनके टॉप 10 शेयरों की चाल

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के लिए साल 2022 मिला-जुला रहा है। इस साल अभी तक झुनझुनवाला के टॉप 10 पोर्टफोलियो स्टॉक्स में से 8 ने निगेटिव रिटर्न दिए हैं। इनमें से 4 शेयर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सूचकांक सेंसेक्स में आई करीब 4.5 फीसदी की गिरावट को मात देने में कामयाब रहे हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। झुनझुनवाला की कम से कम 3 दर्जन स्टॉक्स में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

स्टॉक्स में राकेश झुनझुनवाला के 5 बड़े दांव में से 2 (स्टार हेल्थ और मेट्रो ब्रांड्स)  साल 2021 की दिसंबर तिमाही में लिस्टेड हुए। मेट्रो ब्रांड्स में इस साल अब तक 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, स्टार हेल्थ में इस साल अब तक 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। 31 दिसंबर 2021 तक के डेटा के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की मेट्रो ब्रांड्स में 14.43 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, स्टार हेल्थ में दोनों की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

टाइटन में इस साल अब तक 2.5 फीसदी की तेजी

मार्केट में बिग बुल के नाम से भी मशहूर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन कंपनी में इस साल अब तक 2.5 फीसदी की तेजी आई है। टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2021 तिमाही के मुताबिक है। बुधवार के प्राइस से हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 11,700 करोड़ रुपये है। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा मोटर्स में इस साल अब तक 14.7 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, Escorts के शेयरों में अब तक करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।

नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल क्रिसिल के शेयरों में इस साल अब तक 1.45 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में 18.66 फीसदी की गिरावट आई है। फेडरल बैंक के शेयरों में इस साल अब तक 12.7 फीसदी और केनरा बैंक के शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी आई है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इस साल अब तक 26.4 फीसदी तक की गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *