लो जी कार चालकों के लिए खुशी की खबर, अब बाजार में आया ऐसा टायर जो नहीं होगा कभी पंचर

नई दिल्ली: हम जानते हैं कि वाहन चालकों के सामने गाड़ी के टायर पंक्चर होने या हवा निकलने की बड़ी समस्या होती है। हालांकि तो ये समस्या काफी आम है लेकिन मुहसकिल तब आती है जब आस पास इस समस्या से निकालने वाला कोई मैकेनिक न हो। लेकिन अब जेके टायर द्वारा इस समस्या का हल भी खोज लिया गया है। अब गाड़ी चलाने वालों को टायर के हवा निकलने और पंक्चर होने की कोई चिंता नहीं होगी।

टायर का नाम पंक्चर गार्ड है

बताया जा रहा है कि हाल ही में जेके टायर के द्वारा एक खास तरह के टायर को लॉंच कर दिया गया है। इस टायर को पंक्चर गार्ड टायर का नाम दिया गया है। इस टायर को विशेष तकनीक के साथ तैयार किया गया है जो खुद ही पंक्चर को ठीक करने में सक्षम है। इस टायर का  हर परिस्थिति में सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।

अब खुद ब खुद ठीक हो जाएगा पंक्चर

बता दें कि जेके टायर द्वारा अब लोगों की बड़ी समस्या को हल करने का प्रयास किया गया है। हाल ही में जेके टायर ने पंक्चर गार्ड टायर को लॉंच किया गया है। इस तकनीक को विशेष रूप से इंजीनियर सेल्फ हिंलिंग इलास्टोमर इनर कोट के साथ ऑटोमेटिक प्रोसेस के सहारे ही टायर में लगा दिया जाता है। इस तकनीक से पंक्चर खुद ही ठीक हो जाता है। इस टायर का अनुकूल और प्रतिकूल दोनों ही परिस्थिति में परीक्षण भी कर लिया गया है जो सफल भी रहा।

इस टायर को लॉंच किया

बता दें कि लोगों कि सुविधा के लिए ही जेके टायर द्वारा चार पहिया वाहन के लिए ही इस टायर को लॉंच किया गया है। जेके टायर का उद्देश्य भी लोगों को सुविधा देने के साथ साथ भारतीय बाज़ार में क्रांति लाने का है। बताया जा रहा है कि इस तकनीक से 6.0 मिमी व्यास की नुकीली वस्तुओं या किसी और कारण से होने वाले पंक्चर को ये टायर खुद ही ठीक कर देगा। वहीं इस तरह के टायर में हवा निकलने जैसी भी कोई समस्या नहीं है।

कंपनी इनोवेशन पर देना चाहती हैं ज़ोर

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने इस अवसर पर बताया कि जेके टायर कंपनी इनोवेशन के क्षेत्र में विकास का काम कर रही है। उनके मुताबिक कंपनी ने 2020 में स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी को शुरू किया था और अब कंपनी ने पंक्चर गार्ड टायर को लॉंच कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक जेके टायर की ये तकनीक वाहन चालकों को उच्च स्तर की सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। वहीं अब वाहन चालक भी इस टायर को पसंद कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *