10 पैसे के धांसू स्टॉक ने निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 57 करोड़ रुपये, दिया 5 लाख पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न

Multibagger stock: शेयर बाजार (Stock market) से अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए, ‘खरीदें, होल्ड करें और भूल जाएं’ रणनीति का पालन करने के अलावा अमीर बनने का कोई और शाॅर्ट कट नहीं है। मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट (Warren buffett) ने एक बार कहा था कि अगर कोई निवेशक 10 साल तक स्टॉक नहीं रख सकता है तो उसे 10 मिनट के लिए भी स्टॉक रखने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। जीआरएम ओवरसीज के शेयर (G R M Overseas Ltd) इसका जीता जागता उदाहरण हैं। इस शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को मैक्सिमम 571,850 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) दिया है।

10 पैसे से 571.95 रुपये पर पहुंचा शेयर
G R M Overseas कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2004 को 10 पैसे (1 अक्टूबर 2004 बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 571.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। 18 साल में कंपनी के शेयर ने करीबन 5 लाख 71,850 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 23 मार्च 2012 को जीआरएम ओवरसीज के शेयर 1.85 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब 571.95 रुपये पर पहुंच गए। दस साल में इस स्टॉक ने करीब 30816.22 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पांच साल में इस शेयर ने 9,545.03 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले 29 मार्च 2017 को इस शेयर की कीमत 5.93 रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *