Gold and Silver Price Today: सोना 573 रुपये महंगा, चांदी 67 हजार के पार, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के भाव

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड में रिकवरी के चलते आज बुधवार 30 मार्च घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना आज प्रति दस ग्राम 573 रुपये मजबूत हुआ है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना महंगा होकर 51,470 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,897 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी महंगा हुआ है और यह 67 हजार के पार पहुंच गया.

67 हजार के पार पहुंची चांदी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी उछाल रही और इसके भाव 67 हजार के पार पहुंच गए. इसके भाव में प्रति किग्रा 1287 रुपये की तेजी रही. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 67,257 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 65,970 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
Stock Tips: 25% मुनाफे का गोल्डेन चांस, ठंडा-ठंडा Dermicool करेगा Emami के निवेशकों की पॉकेट गर्म

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड मजबूत और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड के भाव में तेजी रही जबकि सिल्वर के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ और लगभग स्थिर भाव पर कारोबार हुआ. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,921 अमेरिकी डॉलर (1.46 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 24.79 अमेरिकी डॉलर (1880.62 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *