UPI123Pay: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज मंगलवार (8 मार्च 2022) को यूपीआई 123पे (UPI123Pay) लॉन्च कर दिया है। यह सुविधा फीचर फोन (Feature Phone) के लिए है। यानी जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है वे भी अब यूपीआई से पेमेंट (UPI payment) कर सकेंगे। कहने का मतलब यह है कि आज से आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के आप आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।
किसे मिलेगा फायदा?
रिजर्व बैंक के अनुसार, यूपीआई 123पे लॉन्च होने से भारत के करीबन 40 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा जो कि फीचर फोन का यूज कर रहे हैं। इससे गांवों-कस्बों या फिर छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। लॉन्चिंग के मौके पर गवर्नर दास ने कहा कि फीचर फोन के लिए यूपीआई से ग्रामीण इलाकों के वैसे लोगों की मदद होगी, जो स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते हैं जिसके चलते यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाते हैं।
UPI123Pay कैसे करेगा काम?
आरबीआई के मुताबिक, यूपीआई123पे सुविधा से फीचर फोन यूजर्स तीन आसान स्टेप्स ‘कॉल करो, सेलेक्ट करो और पे करो’ में पेमेंट कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत लेनदेन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक खाते को फीचर फोन से लिंक करना होगा। यूजर्स अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स देकर यूपीआई पिन (UPI Pin) जनरेट कर पेमेंट कर पाएंगे।
क्या सुविधाएं मिलेंगी?
फीचर फोन यूजर के पास चार फीचर फोन बेस्ड पेमेंट समाधान भी होंगे। पहला- आईवीआर आधारित भुगतान समाधान, दूसरा- फीचर फोन पर ऐप बेस्ड पेमेंट, तीसरा- मिस्ड कॉल पे और चौथा- ध्वनि आधारित डिवाइस पर भुगतान।
जरूरी बिलों का भी भुगतान कर सकते हैं?
जी हां! बिल्कुल कर सकते हैं। आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, UPI123Pay की सुविधा के तहत फीचर फोन के जरूरी बिलों का भी भुगतान कर सकते हैं। वे अपने वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज भी कर सकते हैं। मोबाइल बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स अपने अकाउंट में बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। यहां तक की ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने से लेकर यूपीआई पिन सेट करने और बदलने में भी सक्षम होंगे।
यदि कोई समस्या हुई तो
बता दें कि आरबीआई ने आज ही डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की है। इसका नाम डिजीसाथी है। ‘डिजीसाथी’ नाम की हेल्पलाइन वेबसाइट और चैटबॉट के माध्यम से कॉल करने वालों/यूजर्स को डिजिटल भुगतान पर उनके सभी प्रश्नों में सहायता करेगी। यूजर्स डिजिटल भुगतान और शिकायतों पर अपने प्रश्नों के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या अपने फोन से 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं।
क्या होता है फीचर फोन?
फीचर फोन का मतलब एक बेसिक फोन से होता है। इस फोन में केवल कॉल करने, कॉल रिसीव करने और SMS भेजने और मंगाने की सुविधा होती है। भारत में आज भी एक बड़ी आबादी इस फोन का इस्तेमाल करता है। खासकर गांवों में लोग फीचर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।